संघर्ष विराम के एक नये मामले में पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार रात नियंत्रण रेखा के निकट जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की. हालांकि इस घटना में भारतीय पक्ष का कोई भी हताहत नहीं हुआ.
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी एनएन अचार्य ने बताया कि रात में 8 बजकर 05 मिनट पर नियंत्रण रेखा के निकट बालनोई इलाके में पाकिस्तानी सैनिकों ने छोटे और मझौले हथियारों से गोलीबारी की.
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों के जबाव में भारतीय सैनिकों ने भी गोलीबारी की जो रात के 10 बज कर 50 मिनट तक जारी थी. रक्षा पीआरओ ने बताया कि पाकिस्तानी गोलीबारी में भारतीय पक्ष का कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है.