पुंछ हमले में पांच भारतीय जवानों की जान लेने के चार दिन बाद ही पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. शनिवार को आधी रात के बाद पुंछ के मेंढर में पाकिस्तान की ओर से एक से ज्यादा भारतीय चौकियों पर 7000 राउंड से ज्यादा फायरिंग की गई. जवाब में भारतीय जवानों ने भी फायरिंग की.
खबरों के मुताबिक, सुबह 3 बजे तक दोनों ओर से फायरिंग चलती रही. किसी भी भारतीय जवान के हताहत होने की सूचना नहीं है.
सेना को आशंका है कि घुसपैठियों को कवर देने के लिए पाकिस्तानी सेना की ओर से फायरिंग की गई है. जिन चौकियों पर फायरिंग की गई, उसके आसपास के इलाकों में सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है. सेना पता करना चाहती है कि कहीं फायरिंग की आड़ में घुसपैठिये तो नहीं घुस आए हैं.
सोमवार देर रात पुंछ में 20 आतंकियों और पाक सैनिकों के समूह ने भारतीय सीमा में 450 मीटर भीतर घुसकर पांच भारतीय जवानों की हत्या कर दी थी.