पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने गुरुवार को कहा कि उनका देश भारत के साथ थमी हुई समग्र वार्ता की बहाली चाहता है लेकिन ‘दूसरे पक्ष से आ रहे संकेत प्रोत्साहनकारी नहीं हैं.’
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिये अमेरिका के विशेष दूत रिचर्ड हॉलब्रूक के साथ भारत-पाकिस्तान संबंधों के मौजूदा हालात और आगामी विदेश सचिव स्तर की वार्ता के बारे में हुई चर्चा के दौरान गिलानी ने यह टिप्पणी की. गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र की शांति के लिये प्रतिबद्ध है और सरकार ‘भारत के साथ समग्र वार्ता प्रक्रिया की बहाली के लिये ईमानदारी भरी कोशिशें कर रही है.’
बहरहाल, उन्होंने इस पर अफसोस जताया कि ‘दूसरे पक्ष की ओर से आ रहे संकेत प्रोत्साहनकारी नहीं रहे हैं.’ गिलानी के हवाले से उनके कार्यालय की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी संबंध ‘आतंकवादी गतिविधियों के चलते प्रतिकूल नहीं होने चाहिये’, जो दोनों के साझा दुश्मन हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों को क्षेत्र में टिकाऊ शांति के लिये ‘कश्मीर तथा जल विवाद सहित सभी अहम मुद्दों पर ध्यान देना चाहिये.’
गिलानी और हॉलब्रूक के बीच विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई. इन मुद्दों में अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों की ओर से तालिबान के खिलाफ छेड़े गये बड़े अभियान और अमेरिका..पाकिस्तान सामरिक वार्ता का विषय शामिल था. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने उम्मीद जतायी कि वर्ष 2010 की शुरुआत में चर्चा के लिये जिन बिंदुओं पर सहमति बनी थी, उन पर बातचीत के लिये कार्यक्रम तेज गति से निर्धारित किया जायेगा. इन बिंदुओं पर गत वर्ष अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की यात्रा के दौरान सहमति बनी थी.
गिलानी ने इस बात को रेखांकित किया कि दोनों पक्षों के बीच मौजूद गलत धारणाओं और गलतफहमियों को दूर करने के लिये यह जरूरी है कि सामरिक वार्ता में विश्वास विकसित किया जाये. अफगानिस्तान में छेड़े गये अमेरिका के नये अभियान ‘ऑपरेशन मुश्तारिक’ के बारे में हॉलब्रूक और उनके दल से मिले ब्योरे पर गिलानी ने अफगानिस्तान के हेलमंद क्षेत्र से शरणार्थियों और आतंकवादियों के पाकिस्तान के बलूचिस्तान और पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत में आ जाने के बारे में चिंता जाहिर की. उन्होंने उम्मीद जतायी कि अमेरिकी बल और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहयोग बल इन चिंताओं को ध्यान में रखेगा और इस संबंध में पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ सहयोग और समन्वय को विस्तार दिया जायेगा.