अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री मेडिलिन अलब्राइट ने पाकिस्तान को दुनिया के लिए खतरा बताया है.
पूर्व विदेश मंत्री अलब्राइट ने यह बयान अमेरिका और मुस्लिम देशों के संबंधों पर बने पैनल के सामने दिया है. अलब्राइट ने कहा है कि हम दिन हमारे बीच के कई लोग पूछते हैं कि दुनिया का सबसे खतरनाक देश कौन सा है, मेरे मुताबिक वो देश पाकिस्तान है.
अलब्राइट के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि अमेरिका को भी पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद, पनाह लिए आतंकवादियों और उनके सामने घुटने टेकने वाली पाकिस्तानी सरकार और सेना की पुख्ता खबर है. नापाक नीयत वाले पाकिस्तान से अब अमेरिका भी परेशान हो गया है. कम से कम अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री के बयान से तो यही समझ में आता है. अलब्राइट ने पैनल के सामने माना है कि पाकिस्तान अब सरदर्द बन गया है.
पाकिस्तान दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है. उसके पास परमाणु हथियार, गरीबी, भ्रष्ट्राचार और साथ-साथ चरमपंथी भी हैं. जो अंतरराष्ट्रीय परेशानी का सबब है.
हालांकि अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री अलब्राइट ने आतंकवाद को रोकने की पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की कोशिशों की तारीफ भी की है लेकिन उनके बयान के बाद पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है पाकिस्तान. ओबामा प्रशासन पहले से ही पाकिस्तान से खफा है. जाहिर है कि आतंकवाद के नाम पर सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करने वाले पाकिस्तान के पास अब एक ही रास्ता बचा है और वो रास्ता है आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का.