भारत की समुद्री सीमा में घुसपैठ की नाकाम कोशिश के बाद पाकिस्तान खिसिया गया है. खबर है कि पाकिस्तान ने अरब सागर में दो भारतीय बोट के साथ 12 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया है.
इन मछुआरों को कच्छ के पास अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा से पकड़ा गया है. ये मछुआरे झूलेलाल और जालाराम नाम की बोट पर सवार थे. भारतीय मछुआरों की इस गिरफ्तारी को पोरबंदर में नाकाम घुसपैठ के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.
31 दिसंबर की रात एक पाकिस्तानी बोट भारतीय समुद्री सीमा में घुसी थी. इस बोट का भारतीय कोस्ट गार्ड ने पीछा किया और रुकने के लिए कहा था, लेकिन बोट पर सवार लोग उसमें आग लगाकर समंदर में कूद पड़े थे.
भारतीय खुफिया एजेंसियों की मानें तो बोट में विस्फोटक लगा था. 31 दिसंबर की रात एक बोट में धमाके के बाद दो अन्य बोट भी दिखाई थीं, जो बाद में पाकिस्तानी समुद्री सीमा में वापस लौट गई थीं.