scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम उल्लंघन

भारतीय सेना ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तानी सेना की तरफ से गुरुवार सुबह से ही छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू जा रही है. भारतीय जवानों ने भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. सीमापार से की गई इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटे खारी कर्मा इलाके में पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर संघर्षविराम उल्लंघन किया.

भारतीय सेना ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तानी सेना की तरफ से गुरुवार सुबह से ही छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू जा रही है. भारतीय जवानों ने भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. सीमापार से की गई इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं.

भारतीय सेना द्वारा एलओसी के पार पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के लॉ़न्च पैड पर 29 सितंबर को किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तानी सेना कई बार संघर्षविराम उल्लंघन कर चुकी है. इस साल नवंबर महीने तक ही पाकिस्तान ने सीमा पर 437 बार गोलीबारी की. गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने लोकसभा में एक सवाल पर यह जानकारी दी थी. उन्होंने साथ ही बताया था कि सीमा पर पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण जम्मू कश्मीर में 37 लोग मारे गए हैं, जबकि 179 लोग घायल हुए हैं.

Advertisement
Advertisement