पाकिस्तान की सेना ने जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय ठिकानों पर बिना किसी उकसावे के एक बार फिर गोलीबारी की , जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई.
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने आईएएनएस को बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार रात पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में हमारे ठिकानों को निशाना बनाने के लिए छोटे और स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया.
उन्होंने कहा, 'पाकिस्तानी गोलीबारी रात आठ बजे शुरू हुई और रात 10.30 बजे तक जारी रही. हमारे जवानों ने इसका माकूल जवाब दिया .' अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना के किसी जवान को क्षति नहीं पहुंची है.
इस साल पाकिस्तान की ओर से 240 बार सीजफायर तोड़ा गया है. केवल अगस्त महीने में 55 बार सीजफायर तोड़े जाने की घटना हुई. पिछले दो हफ्ते में सीमा पार से
हुई फायरिंग में जम्मू-कश्मीर के सीमा इलाकों में तीन आम लोगों की मौत हुई जबकि नौ घायल हुए. 15 अगस्त पर भी पाकिस्तान की ओर से भारत के इलाकों में
फायरिंग की गई थी. रूस के उफा में 10 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के बीच मुलाकात होने के बाद पाकिस्तान ने 95 बार सीजफायर तोड़ा है.