अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान. बुधवार को पहले सीमा पर शांति बहाल करने के लिए भारत के साथ फ्लैग मीटिंग की और फिर देर रात सीजफायर का उल्लंघन करने का दुस्साहस.
बीएसएफ सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने देर रात 12 बजे परगवाल में देवारा स्थित बीएसएफ के पोस्ट पर फायरिंग की. गोलीबारी करीब 30 मिनट तक चली. इसके बाद एक बार फिर सुबह 4 बजे जम्मू के अखनूर सेक्टर के चार बीएसएफ पोस्ट को निशाना बनाया. बीएसएफ के जवानों ने भी पाकिस्तानी रेंजर्स की इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया.
बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि पिछली रात परगवाल क्षेत्र में कुछ आतंकी घुसपैठ की फिराक में थे. बीएसएफ जवानों की नजर जैसे ही उन पर पड़ी, उन्होंने तुरंत कार्रवाई की. गौर करने वाली बात यह भी है कि बुधवार को इसी इलाके में पाकिस्तानी रेंजर्स और बीएसएफ के बीच फ्लैग मीटिंग हुई थी.
घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम
बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से आतंकियों की घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीएसएफ के देउरा पोस्ट के नजदीक 9-10 आतंकी घुसपैठ की फिराक में थे. यह पोस्ट जम्मू के अखनूर सेक्टर में आता है. रात 11.45 बजे जैसे ही बीएसएफ के जवानों की नजर आतंकियों पर पड़ी, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इन आतंकियों को पहले परगवाल सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स के शाहजमाल पोस्ट के पास देखा गया था.