scorecardresearch
 

अमन का पैगाम लेकर आया हूं: रहमान मलिक

पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे. भारत के गृहराज्य मंत्री आर पी एन सिंह ने उनका स्वागत किया. रहमान मलिक ने कहा कि वह अमन का पैगाम लेकर आए हैं.

Advertisement
X
रहमान मलिक
रहमान मलिक

पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे. भारत के गृहराज्य मंत्री आर पी एन सिंह ने उनका स्वागत किया. रहमान मलिक ने कहा कि वह अमन का पैगाम लेकर आए हैं.

Advertisement

मलिक ने आतंकवाद और मुंबई हमलों के मास्टर माइंड हाफिज सईद के बारे में कहा, 'हम भी आतंकवाद का दर्द समझते हैं. हाफिज के खिलाफ सबूत मिले तो हम उसे गिरफ्तार करेंगे. कोर्ट अजमल कसाब के बयान को सबूत नहीं मानती है.'

इसके अलावा मलिक ने कहा, 'वीजा समझौते से दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर होंगे. मैं अमन का पैगाम लेकर आया हूं. संपर्क बढ़ाने से ही शांति बढ़ेगी.' मलिक के भारत के तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है. उनके दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच उदारीकृत वीजा समझौता लागू होने वाला है.

Advertisement
Advertisement