scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान भी चाहता है एटमी करार: गिलानी

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने एक संवाददाता सम्‍मेलन में गुरुवार को कहा कि उनका देश भी भारत-अमेरिका असैन्‍य परमाणु सहयोग समझौते जैसा ही परमाणु करार करना चाहता है.

Advertisement
X

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने गुरुवार को कहा कि उनका देश भी भारत-अमेरिका असैन्‍य परमाणु सहयोग समझौते जैसा ही करार करना चाहता है.

एक समाचार एजेंसी के अनुसार गिलानी ने कहा कि पाकिस्‍तान को परमाणु ऊर्जा के असैन्‍य उपयोग का अधिकार है.

भारत-अमेरिका परमाणु करार को सीनेट से मंजूरी के एक दिन बाद गिलानी का यह बयान आया है. पाकिस्‍तान एक समाचार चैनल ने कहा कि गिलानी ने पाकिस्‍तान के केंद्रीय शहर मुल्‍तान में एक संवाददाता सम्‍मेलन में यह बात कही.

गिलानी ने जोर देते हुए कहा कि भारत-अमेरिका से पाकिस्‍तान को चिंता करने की कोई बात नहीं है. अब भारत का परमाणु करार पूरा हो चुका है. पाकिस्‍तान को भी ऐसे ही करने का पूरा अधिकार है क्‍योंकि हम इसमें कोई भेदभाव नहीं देखते. जब गिलानी से यह पूछा गया कि परमाणु तकनी‍क के लिए आप किस ओर देख रहे हैं, अपने दोस्‍त चीन की ओर...गिलानी ने कहा कि बीजिंग और इस्‍लामाबाद के रिश्‍ते हमेशा से खास रहे हैं और यह दोस्‍ती समय के साथ चलती रहने वाली है.

Advertisement
Advertisement