पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले में एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया. इस दौरान उसे नियंत्रण रेखा से सटे गावों और सैन्य चौकियों पर भारी मोर्टार दागे और एटोमेटिक हथियारों से गोलीबारी की.
पाक सेना के इस बौखलाहट भरे कदम में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पाक सेना ने खादी करमारा और दिवगार के इलाके को निशाना बनाया. उन्होंने बताया कि पाक सेना ने रविवार शाम 5:55 बजे से छोटे हथियारों, एटोमैटिक हथियारों और मोर्टार गोले के जरिये पुंछ जिले में एलओसी के करीब गांवों और भारतीय सैन्य चौकियों को निशाना बनाया.
#WATCH: Ceasefire violation by Pakistan in J&K's Poonch sector along the Line of Control from 1840 hours, Indian army retaliating. pic.twitter.com/GzhbwS0Rl2
— ANI (@ANI_news) July 9, 2017
बता दें कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने इससे पहले शनिवार को भी संघर्षविराम का उल्लंघन किया था, जिसमें भारतीय सेना के एक जवान और उनकी पत्नी की मौत हो गई. इसके बाद भारतीय जवानों ने भी मूंहतोड़ जवाबी कार्रवाई की और पाक सेना की तीन चौकियों को तबाह कर दिया. इस जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने और कुछ अन्य के घायल होने का भी पता चला है.
पाकिस्तान की ओर से जून महीने में संघर्षविराम उल्लंघन की 23 घटनाएं, पाकिस्तान के विशेष दस्ते का एक हमला और घुसपैठ की कोशिशों की दो घटनाएं हुई हैं, जिनमें तीन जवान शहीद होने के साथ चार लोगों की मौत हो गई थी और 12 अन्य घायल हो गए थे.