भारत के दो बहादुर सैनिकों को बरबरता से मौत के घाट उतारने के बाद पाकिस्तान सेना ने जश्न मनाया था इतना ही नहीं पाक फौजियों आपस में एक दूसरे को इसकी बधाई भी दी थी.
खूफिया एजेंसी ने बातचीत इंटरसेप्ट की है. पाकिस्तान सेना ने मंगलवार की रात सीमा पर युद्धविराम का उल्लंघन किया था. पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसकर दो भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी थी.
इसके बाद पाकिस्तान की ओर से कहा गया था कि इस हमले में पाकिस्तानी फौज का हाथ नहीं है, जबकि भारत की ओर से इसे लगातार पाकिस्तानी सेना का काम बताया जा रहा है.
पूरे देश में इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा है और देश के तमाम नेता इसकी निंदा कर रहे हैं. बीजेपी ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन भी किया.