scorecardresearch
 

LoC पर बढ़ी हलचल, छंब सेक्टर के पास टैंकों के साथ देखी गईं PAK आर्टिलरी की 2 रेजीमेंट

पाक अधिकृत कश्मीर में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तानी सेना और आतंकियों की हलचल तेज हो गई है. इंटेलीजेंस रिपोर्ट से पता चला है कि छम्ब सेक्टर के पास टैंकों के साथ पाकिस्तानी आर्टलरी (तोपखानों) की दो रेजीमेंट देखी गई है.

Advertisement
X
छम्ब सेक्टर में देखे गए पाकिस्तानी कमांडर (फाइल फोटो)
छम्ब सेक्टर में देखे गए पाकिस्तानी कमांडर (फाइल फोटो)

Advertisement

पाक अधिकृत कश्मीर में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तानी सेना और आतंकियों की हलचल तेज हो गई है. इंटेलीजेंस रिपोर्ट से पता चला है कि छम्ब सेक्टर के पास टैंकों के साथ पाकिस्तानी आर्टलरी (तोपखानों) की दो रेजीमेंट देखी गई है.

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, छम्ब सेक्टर में पाक आर्टलरी और टैंकों के साथ पाकिस्तानी कमांडो भी देखे गए. ये कमांडो पाकिस्तानी सेना की इंफेंट्री यूनिट के बताए जा रहे हैं.

पाक कमांडो के साथ कमांडिंग ऑफिसर भी देखा गया
इंटेलीजेंस सूत्रों ने बताया कि छम्ब सेक्टर में इन कमांडो के साथ एक बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर को भी देखा गया. छम्ब और उसके आसपास का इलाका भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए सामरिक तौर पर अहमियत रखता है. हाजी पीर में तीन तरफ से भारतीय सेना की मजबूत पकड़ है. भारतीय सेना छम्ब सेक्टर में भी पाकिस्तान की तरफ से होने वाली किसी भी तरह की गड़बड़ी का जवाब देने के लिए तैयार है.

Advertisement
Advertisement