पाकिस्तानी सेना की ओर से समर्थित आतंकवादी लगातार जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि भारतीय सेना मुस्तैद है और पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का सख्ती से जवाब दे रही है. भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की रात भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में पाकिस्तानी सेना के जरिए समर्थित आतंकवादियों की घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम किया.
सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना भारतीय क्षेत्र में लगातार आतंकवादियों को भेजने की कोशिश कर रही है. वहीं पाकिस्तानी सेना पर जवाबी कार्रवाई के लिए भारतीय सेना की चौकियां एलओसी पर अलर्ट पर हैं. सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों को भारतीय क्षेत्र के अंदर दाखिल करने के लिए पाकिस्तान ने PoK के नीलम घाटी के पास काली घाटी इलाके में एक प्रमुख संचार केंद्र को सक्रिय कर दिया है.
Army Sources: To push terrorists from multiple points inside Indian territory, Pakistan has activated a major communication hub in Kali Ghati area near Neelam Valley in Pakistan occupied Kashmir to facilitate terrorists trying to infiltrate. https://t.co/Jm16EkcvCo
— ANI (@ANI) August 16, 2019
सेना के सूत्रों ने कहा कि 50-60 किलोमीटर की सीमा के अंदर इस संचार हब से एलओसी के पार भी आतंकवादी अपने गाइड के साथ संवाद कर सकते हैं. इससे पहले भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की ओर से समर्थित आतंकी घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया था. भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक ये घटना मंगलवार रात की है. घुसपैठ को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान की सेना की चौकियों से भारी गोलीबारी भी की गई.
Army Sources: The communication hub with a range of 50-60 Kms, allows terrorists to communicate with their guides even across the LoC. Indian Army positions alerted on the LoC to prevent any misadventure by Pakistan Army https://t.co/WvYQLK3Cr7
— ANI (@ANI) August 16, 2019
सेना के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना की कोशिश जम्मू-कश्मीर में हिंसा बढ़ाने के लिए भारत में आतंकियों के एक समूह को भेजने की थी. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से ऐसी गतिविधि से निपटने के लिए भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है.