scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान ने 20 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया

पाकिस्तान की सामुदिक सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) ने अरब सागर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक मछली पकड़ने में इस्तेमाल की जाने वाली चार नौकाओं को कब्जे में लेकर उन पर सवार 20 लोगों को हिरासत में ले लिया.

Advertisement
X

पाकिस्तान की सामुदिक सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) ने अरब सागर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक मछली पकड़ने में इस्तेमाल की जाने वाली चार नौकाओं को कब्जे में लेकर उन पर सवार 20 लोगों को हिरासत में ले लिया.

नैशनल फिश फोरम गुजरात के सचिव मनीष लोधारी ने कहा सागर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मछली पकड़ने के लिए पांच नौकाएं थी तभी पीएमएसए के लोग आए और उनमें से चार नावों और उन पर सवार 20 लोगों को हिरासत में ले लिया.

उन्होंने बताया कि वापस पोरबंदर लौटी पांचवीं नौका पर सवार लोगों ने उन्हें इस घटना की जानकारी दी है. रोकी गई सभी नौकाएं पोरबंदर की थीं.

इसके साथ ही पाकिस्तान द्वारा पकड़ी गई गुजरात से सम्बन्धित नौकाओं की संख्या 417 हो गई है. पीएमएसए ने पिछले महीने में गुजरात की 20 नौकाओं को रोककर 105 मछुआरों को गिरफ्तार किया था.

Advertisement
Advertisement