पाकिस्तान ने भारत को डॉजिएर सौंपकर हेडली के बारे में जानकारियां मांगी हैं. पाकिस्तान ने पिछले हफ्ते भारत को ये डॉजिएर सौंपा था. इसमें हेडली के बारे में 51 सवालों के जवाब मांगे गए हैं. यह सवाल हेडली के भारत दौरे से जुड़े हुए हैं.
जैसे कि भारत में आने के बाद हेडली किनसे मिला और कहां रुका. डॉजिएर में पूछा गया है कि क्या 2006 से 2009 के बीच हेडली के भारत में होने की जानकारी नई दिल्ली को थी? डॉजिएर में हेडली के राहुल भट्ट से ताल्लुकात के बारे में भी सवाल पूछे गए हैं.
इसके अलावा हेडली की प्राइवेट लाइफ से जुड़े सवाल भी हैं. हेडली ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए हमलों की रेकी की थी. उसने अमेरिकी कस्टडी में इन आरोपों को कबूल भी किया है.
आईएसआई ने बदला पैंतरा, कहा भारत से कोई खतरा नहीं
उधर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने अचानक ही पैंतरा बदलते हुए कहा है कि भारत उसके लिए खतरा नहीं रहा. बल्कि पाकिस्तान को ज्यादा खतरा इस्लामी आतंकवाद से है.
माना जा रहा है कि आईएसआई ने दुनियाभर में अपनी खराब इमेज को सुधारने के लिए यह बयान दिया है, क्योंकि पाकिस्तान इन दिनों जबर्दस्त बाढ़ से जूझ रहा है और उसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय से उतनी मदद नहीं मिल रही, जितनी की उम्मीद थी. आईएसआई भारत में आतंकवादी हमलों की साजिश रचने और आतंकवादियों को शह देने के लिए बदनाम है.