राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर बर्मिंघम में इस महीने की शुरुआत में कथित रूप से जूता फेंकने वाले शमीम खान के प्रत्यर्पण का पाकिस्तान ने ब्रिटेन से आग्रह किया है.
पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने ब्रितानी अधिकारियों को शमीम खान के ‘आपराधिक रिकॉर्ड’ का ब्योरा मुहैया कराया है और उसे पाकिस्तान के हवाले करने का आग्रह किया है.
एक सूत्र ने प्रेट्र को बताया कि शमीम खान पाक अधिकृत कश्मीर रिपीट पाक अधिकृत कश्मीर के सेहनसा सब डिवीजन के पलाई गला का रहने वाला है. उसे हत्या के प्रयास के एक मामले में भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया है.
वर्ष 1993 में शमीम ने अपने एक विरोधी और इंस्पेक्टर को गोली मार दी थी. इसके बाद वह ब्रिटेन भाग गया था. पलाई गला पुलिस थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज है.
सूत्र बताते हैं कि पाक अधिकृत कश्मीर से भागकर ब्रिटेन पहुंचा शमीम अपने दोस्त मुश्ताक के साथ रहा.