scorecardresearch
 

मुंबई हमले की साजिश पाक में नहीं रची गई: पाकिस्‍तान

ब्रिटेन में पाकिस्‍तानी उच्‍चायुक्‍त ने एक बयान में कहा कि मुंबई आतंकी हमले की साजिश पाकिस्‍तानी जमीन से नहीं रची गई है.

Advertisement
X

पाकिस्‍तान की ओर से ब्रिटेन में पाकिस्‍तानी उच्‍चायुक्‍त वहीद शम्‍शुल हसन ने आधिकारिक बयान में कहा कि मुंबई आतंकी हमले की साजिश पाकिस्‍तानी जमीन से नहीं रची गई है.

भारत के सबूतों पर जांच कर रहा पाकिस्‍तान जवाब देने को लेकर तीन बार अपनी समय सीमा बढ़ा चुका है. मीडिया और राजनीतिक हलकों में यह बात गर्म है कि एक फरवरी को पाकिस्‍तान भारत को अपना जवाब सौंप सकता है. इस जवाब के रूप में यह खबरे सामने आ रही हैं कि पाकिस्‍तान कसाब को मरा हुआ बता सकती है या फिर पाकिस्‍तान यह कहे कि इस हमले की साजिश पाकिस्‍तानी जमीन से नहीं रची गई थी.

मुंबई हमले के सबूतों की जांच तो बहाना था, असल में पाक को पलट ही जाना था. पाकिस्तानी न्यूज चैनल डॉन के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक मुंबई हमलों की जांच के लिए बनाई गई पाकिस्तानी तीन सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. रिपोर्ट में साफ-साफ कहा गया है कि मुंबई हमले की साजिश पाकिस्तान से बाहर रची गई थी.

पाकिस्‍तान सरकार के अधिकारियों से मिली जानकारी का हवाला देते हुए डॉन ने कहा है कि रिपोर्ट में हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े होने की बात को भी सिरे से खारिज किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अब तक हुई जांच में कोई सुराग नहीं मिला है जिससे मुंबई हमले में पाकिस्तानी हाथ होने की बात की जा सके.

भारत ने पाकिस्तान को 59 पेज का सबूत सौंपा था और बताया था कि मुंबई पर हमला करने वाले दरिंदे पाकिस्तान के ही थे. दहशतगर्दों की टुकड़ी पाकिस्तान से ही रवाना की गई और पाकिस्तान में बैठे आका हुक्म देते रहे.

हालांकि पाकिस्तान पहले तो इस बात से ही इनकार करता रहा कि भारत ने उसे कोई सबूत सौंपे हैं. बाद में उसने कबूल किया कि भारत ने उसे डोजियर भेजा है, लेकिन बड़ी चालाकी से सबूतों को सिर्फ जानकारी बता कर खारिज कर दिया. जब दुनियाभर के देशों का दबाव झेलना पाकिस्तान के बूते से बाहर हो गया तब उसने जांच का बहाना बनाया. पाकिस्तानी राष्ट्रपति जरदारी औऱ प्रधानमंत्री गिलानी बार-बार इस बात का दम भरते रहे कि मुंबई हमले और भारत से मिले सबूतों की पाकिस्‍तान निष्पक्ष जांच करवा रहा है.

पाकिस्तान का दावा है कि अगर आरोप साबित हुए तो आतंकियों को कड़ी सजा दी जाएगी लेकिन वो ये बात बखूबी जानता था कि इस जांच का नतीजा क्या आना है. अब जैसे-जैसे नतीजों की तस्वीर साफ हो रही है तो पाकिस्तान की नीयत का खोट भी उजागर हो रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement