scorecardresearch
 

पाक: जमात और लश्‍कर सहित 25 संगठनों पर प्रतिबंध

पाकिस्तान सरकार ने जमात-उद-दावा, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा सहित 25 धार्मिक तथा अन्य आतंकवादी संगठनों पर आज प्रतिबंध लगा दिया.

Advertisement
X

पाकिस्तान सरकार ने जमात-उद-दावा, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा सहित 25 धार्मिक तथा अन्य आतंकवादी संगठनों पर आज प्रतिबंध लगा दिया.

25 संगठन पर लगा प्रतिबंध
पाकिस्तान के गृह मंत्रालय की ओर से नेशनल असेंबली में संगठनों की यह सूची पेश की गयी. मंत्रालय ने यह भी कहा कि सुन्नी तहरीक को निगरानी सूची में डाला गया है. प्रतिबंधित संगठनों की सूची में शामिल अन्य संगठन जमात उद दावा, जैश..ए..मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा, तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान, तहरीक ए निफाज ए शरीयत मोहम्मदी, लश्कर ए जांगवी, अल अख्तर ट्रस्ट, अल रशीद ट्रस्ट, तहरीक ए इस्लामी, इस्लामिक स्टूडेंट्स मूवमेंट, खर उन निसा इंटरनेशनल ट्रस्ट, इस्लामी तहरीक ए पाकिस्तान, लश्कर ए इस्लाम, बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी, जमीयत उन निसार, खादम इस्लाम तथा मिल्लत ए इस्लामिया पाकिस्तान हैं.

लश्‍कर और जैश पर 26/11 का आरोप
इनमें से अधिकतर संगठनों को पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों और आत्मघाती बम विस्फोटों के लिये जिम्मेदार माना जाता है. भारत मुंबई हमलों और 2001 में संसद पर हुए हमले सहित विभिन्न हमलों के लिये जमात, लश्कर और जैश को दोषी मानता है.

Advertisement
Advertisement