अदालत के आदेश पर लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर दो हफ्ते तक लगे प्रतिबंध के बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस पर लगी पाबंदी समाप्त कर दी.
पैगंबर मोहम्मद के रेखाचित्र को लेकर पाकिस्तान में फेसबुक को प्रतिबंधित कर दिया गया था.
लाहौर हाई कोर्ट के जस्टिस एजाज चौधरी ने फेसबुक पर लगी पाबंदी को हटाने के मामले में सुनवाई को 15 जून तक स्थगित कर दिया और कहा कि उसी तारीख को वह अपने निर्णय की समीक्षा करेंगे.
चौधरी ने कहा, ‘मैं मामले को बंद नहीं कर रहा हूं.’ 19 मई को जस्टिस चौधरी ने रेखाचित्रों को लेकर फेसबुक पर पाबंदी लगाने का आदेश दिया था.
अदालत के आदेश पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने पाकिस्तान के दूरसंचार प्राधिकरण को फेसबुक पर लगी पाबंदी हटाने को कहा. ईशनिंदा वाले यूआरएल को बंद रखने का आदेश दिया गया है.