जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा से 600 मीटर अंदर घुसकर हमला करने वाले आतंकियों के पास चौंकाने वाली चीजें बरामद हुई हैं. पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के मारे गए हमलावर के पास से खास तरह का चाकू और हेडबैंड पर बंधा कैमरा मिला है. साथ ही भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. पाकिस्तानी हमलावरों के पास से मिली चीजें उनके बर्बर इरादों को जाहिर करती हैं. हालांकि भारतीय सेना के चौकन्ने जवानों ने पाकिस्तानी हमलावरों के इरादों को कामयाब नहीं होने दिया.
सेना के एक अधिकारी के मुताबिक पुंछ सेक्टर में हुए हमले में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में एक हमलावर जख्मी हो गया, जिसे पाकिस्तानी सैनिक अपनी चौकियों से की गई भारी गोलीबारी की आड़ में उठा ले गए.
बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) ने दोपहर करीब दो बजे हमले को अंजाम दिया, जिन्हें पाकिस्तानी सैनिकों ने अपनी चौकियों से कवर फायर दिया. बैट में पाकिस्तानी सेना के विशेष बल और आतंकवादी शामिल होते हैं.
600 मीटर अंदर घुस आए हमलावर
अधिकारी ने कहा, 'पाकिस्तानी गोलीबारी की आड़ में बॉर्डर एक्शन टीम के पांच से सात सशस्त्र सैनिक दोपहर करीब दो बजे पुंछ सेक्टर में गुलपुर अग्रिम इलाके में नियंत्रण रेखा से 600 मीटर अंदर तक घुस गए और उन्होंने कई तरह के हथियारों के साथ सेना के गश्ती दल पर हमला कर दिया.'
पाकिस्तानी हमलावर भारतीय चौकियों के समीप 200 मीटर अंदर तक आ गए थे. हमले के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर गुलपुर-करमारा-चकन-दा-बाग में गोलीबारी की. अधिकारी ने बताया कि सशस्त्र घुसपैठियों ने भारतीय सेना के एरिया डोमिनेशन पेट्रोल को निशाना बनाया, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई.
गोलीबारी की आड़ में शव उठा ले गए पाकिस्तानी
इस गोलीबारी में भारतीय सेना ने एक हमलावर को मार गिराया और एक अन्य घायल हो गया, जिसे पाकिस्तानी सैनिक अपनी चौकियों से की गई भारी गोलीबारी की आड़ में उठा ले गए. मुठभेड़ में दो भारतीय जवान शहीद हो गए.
शहीद जवानों में से एक महाराष्ट्र के औरंगाबाद के 34 वर्षीय नायक संदीप जाधव और एक महाराष्ट्र के कोल्हापुर के 24 वर्षीय सिपाही माने सावन बाल्कू थे. अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी गोलीबारी शाम 3:30 तक जारी रही. भारतीय जवानों ने गोलीबारी का कड़ा जवाब दिया.
पुंछ घाटी में हमलाकर जवानों के सिर काटे
इसी साल एक मई को बैट के ऐसे ही हमले में पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में दो भारतीय जवानों के सिर काट दिए गए थे. यह हमला भी पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी की आड़ में किया गया था. इससे पहले 18 फरवरी को भी बैट ने हमला किया था, लेकिन उसमें कोई हताहत नहीं हुआ था. पहले भी कई बार बैट ने हमले किए हैं जिसमें भारतीय जवानों का सिर काटा गया या शव को विकृत किया गया.