scorecardresearch
 

अलकायदा का सुरक्षित पनाहगार बना पाक: ओबामा

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमेरिका के नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय सेना से अफगानिस्तान में मुंह की खाने के बाद अल कायदा ने पाकिस्तान को अपना सुरक्षित पनाहगार बना लिया है.

Advertisement
X

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमेरिका के नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय सेना से अफगानिस्तान में मुंह की खाने के बाद अल कायदा ने पाकिस्तान को अपना सुरक्षित पनाहगार बना लिया है.

न्यूयॉर्क के वेस्ट प्वायंट मिल्रिटी एकेडमी में अपनी अफगान नीति के बारे में बताते हुए ओबामा ने कहा कि 2001 और 2002 में पाकिस्तान की सीमा पार करने के बाद अल कायदा के नेतृत्व ने पाकिस्तान में सुरक्षित पनाहगार स्थापित किए हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि अफगानिस्तान में लोगों द्वारा चुनी गई वैधानिक सरकार है लेकिन भ्रष्टाचार, मादक पदाथरें के व्यापार, कम विकसित अर्थव्यवस्था और अपर्याप्त सुरक्षाबल ने इसमें बाधा पहुंचाई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि कई साल से तालिबान और अलकायदा ने खुद को साझा किया है. दोनों का लक्ष्य अफगान सरकार को अपदस्थ करना है. पाकिस्तानी लोगों के खिलाफ आतंक का विनाशकारी गतिविधियों के बाद धीरे धीरे तालिबान ने अफगानिस्तान के इलाकों को अपने नियंत्रण में लेना शुरू कर दिया है.

Advertisement
Advertisement