पाकिस्तान ने एक बार फिर भारतीय सीमा में यूएवी भेजकर अपनी नापाक हरकतों को जाहिर किया है. राजस्थान में श्रीगंगानगर के पास हिंदुमलकोट बॉर्डर पर पाकिस्तान ने इस हरकत को रात में दो बार यूएवी भेजकर अंजाम दिया. बता दें, भारत-पाकिस्तान की सीमा पर इस वक्त हालात तनावपूर्ण हैं. शुक्रवार को पाकिस्तान के अवैध तत्वों ने भारतीय मछुआरों को निशाना बनाया था. जिसके बाद इंडियन नेवी और बीएसएफ पूरी तरह से अलर्ट है.
शुक्रवार रात दो बार देखा गया पाक यूएवी
बता दें कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने शुक्रवार-शनिवार रात 2 बजे भारतीय सीमा में पाकिस्तानी यूएवी देखा. जिसके बाद उसे मार गिराने के लिए फायरिंग भी की गई. फायरिंग की वजह से वो यूएवी लौट गया लेकिन फिर सुबह 5:30 बजे इसी इलाके में दूसरे बॉर्डर पोस्ट पर यूएवी भारतीय सीमा में देखा गया. दोनों बार बीएसएफ की तरफ से जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई. इस मामले के बाद अब बीएसएफ की तरफ पाक रेंजर्स को प्रोटेस्ट नोट दिया जाएगा.
1971 के बाद पहली बार हिंदूमलकोट इलाके में चली गोलियां
हैरान करने वाली बात यह है कि 1971 के बाद पहली बार इस इलाके में गोलियों की आवाजें और धमाके सुनाई दे रहे हैं. रात और सुबह हुई लगातार फायरिंग से आस-पास के लोग घबराए हुए हैं. जिला प्रशासन ने कहा है कि किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई है. खुफिया एजेंसियों के अनुसार हिंदुमलकोट इलाके में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी फौज सीमा पार इकट्ठा हो रही है.
कच्छ बॉर्डर से दोपहर में एक पाकिस्तानी नागरिक को किया था गिरफ़्तार
इस तनाव के बीच शुक्रवार को गुजरात में बीएसएफ ने कच्छ बॉर्डर से एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ़्तार किया था. उससे बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारीयों ने पूछताछ की. बता दें कि बीएसएफ ने संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया था, जब वह कच्छ के खावड़ा में पिलर नंबर 1050 के पास दिखाई दिया. इस इलाके में फेन्सिंग नहीं है. इसी वजह से संदिग्ध नागरिक वहीं से भारतीय सीमा में दाखिल हो गया था.