सीमा पर यूं तो अभी सीज़फायर है. मगर पाकिस्तान इसका फायदा उठाकर अपना डिफेंस मजबूत कर रहा है. साथ ही सीमापार आतंकवादी गतिविधियां भी जारी है. इन सब के देखते हुए भारतीय फौज भी पूरी तरह से तैयार और चौकस है.
सैन्य जमावड़ा बढ़ा सकता है पाक
कहने को तो फिलहाल सीमा पर शांति है, मगर भारतीय सेना फिर भी चौकस है. उन्हें खतरा पाकिस्तान से है. शक है कि वो सीज़फायर का फायदा उठाते हुए सीमा पर सेना का जमावड़ा बढ़ा रहा है.
तैयार है भारतीय फौज
तैयारियां भारतीय फौज की भी हैं. पाकिस्तान की हरकतों को देख भारत भी मुस्तैद है. सीमापार से आंतकियों की घुसपैठ की कोशिशें लगातार होती रहीं है. सुरक्षाबल सतर्क है अगर पाकिस्तान की ओर से कोई भी गुस्ताखी हुई तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.