केन्द्रीय शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाक द्वारा किए गए हमले में दो भारतीय सैनिकों की शहादत को सलाम करते हुए कहा कि पाकिस्तान की हिम्मत नहीं है कि वह भारत पर हमला करे.
केन्द्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम के साथ सेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के मुख्यालय का उद्घाटन करने आए कमलनाथ ने समारोह के बाद संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में इस बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि नियंत्रण रेखा पर इस तरह के स्थानीय हमले आम बात है, लेकिन मंगलवार की घटना में पाक सेना ने जिस दरिंदगी का परिचय दिया, वह उसकी निंदा करते हैं.
उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर हुई इस घटना की रक्षा एवं विदेश मंत्रालय जांच कराकर वस्तुस्थिति से अवगत कराएगा.
एक अन्य प्रश्न के जवाब में कमलनाथ ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसकी नियत और सोच में खोट है. मध्यप्रदेश में एक ओर महिलाओं के प्रति हिंसा एवं अपराध बढ़ रहे हैं, दूसरी ओर भाजपा के नेता जिस तरह की बनावटी बयानबाजी कर रहे हैं, वह शर्मनाक एवं निंदनीय है.