scorecardresearch
 

पैसे देकर करतारपुर कॉरिडोर की जासूसी करा रहा है पाकिस्तान, साजिश का खुलासा

करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण पूरा होने का जहां सभी श्रद्धालुओं को इंतज़ार है वहीं पाकिस्तान ने अपने असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
करतारपुर कॉरिडोर (फाइल फोटो - PTI)
करतारपुर कॉरिडोर (फाइल फोटो - PTI)

Advertisement

  • ‘कॉरिडोर के अलावा सैन्य ठिकानों की जानकारी देने पर पाक हैंडलर्स से मिलते 10 लाख रुपए’
  • पाकिस्तान ने शांति में खलल डालने की कोशिश की तो मुंहतोड़ जवाब देंगे: अमरिंदर

करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण पूरा होने का जहां सभी श्रद्धालुओं को इंतज़ार है वहीं पाकिस्तान ने अपने असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है. बुधवार रात को गुरदासपुर कैन्ट एरिया से पाकिस्तानी जासूस की गिरफ्तारी के बाद पड़ोसी देश की मंशा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. जो जासूस पकड़ा गया है उस पर करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण कार्य से जुड़ी अहम सूचनाएं पाक खुफिया एजेंसी ISI तक पहुंचाने का आरोप है.

इस घटनाक्रम से एक बार फिर ये आशंका जताई जाने लगी है कि क्या ISI भारत में शांति में खलल डालने के लिए धार्मिक कॉरिडोर का दुरुपयोग कर सकता है?

Advertisement

मिलिट्री इंटेलीजेंस के अधिकारियों ने बुधवार को गुरदासपुर के टिब्बरी में रहने वाले विपिन सिंह को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया. विपिन के पास से एक मोबाइल ज़ब्त किया गया. बताया गया है कि इसी मोबाइल के जरिए विपिन पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स से बात करता था और कॉरिडोर निर्माण स्थल की तस्वीरें भेजता था.

कॉरिडोर निर्माण स्थल की जासूसी करने के पीछे क्या मकसद हो सकता है, ये अभी साफ़ नहीं है लेकिन भारतीय एजेंसियां गिरफ्तार शख्स से गहराई से पूछताछ कर रही हैं. 

00_091919090027.jpgजासूस

10 लाख रुपये में जासूसी

सूत्रों ने बताया कि विपिन से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उसे ‘असाइनमेंट’ पूरा होने के बाद रकम देने का वादा किया गया था. इसके अलावा विपिन हैंडलर्स से बात करने के लिए वॉट्सएप का इस्तेमाल कर रहा था. सूत्रों के मुताबिक विपिन ने ये भी बताया कि उसे करतारपुर कॉरिडोर के अलावा सेना के प्रतिष्ठानों की सूचना देने के लिए भी कहा गया था जिसके बदले उसे दस लाख रुपये देने का वादा किया गया था.  

पुलिस अधिकारियों ने नाम नहीं खोलने की शर्त पर बताया कि जासूस को अभी पुलिस के हवाले किया जाना है इसलिए वो ज्यादा कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. पुलिस को विपिन की सुपुर्दगी मिलने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. साथ ही कोर्ट से उसे पुलिस रिमांड पर देने का आग्रह किया जाएगा.

Advertisement

अमरिंदर सिंह की चेतावनी

जब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से डेरा बाबा नानक में इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पंजाब या अन्य किसी जगह पर गड़बड़ी की कोशिश की तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं पहले भी कह चुका हूं कि हमारा पड़ोसी खाली नहीं बैठेगा लेकिन हम उसके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे.’

कैप्टन अमरिंदर सिंह पाकिस्तान के उस फैसले की भी आलोचना कर चुके हैं जिसमें उसने करतारपुर साहिब गुरद्वारा जाने वाले हर श्रद्धालु से 20 डॉलर फीस लेने की बात कही है. कैप्टन ने कहा, ‘ये जज़िया टैक्स से कम नहीं है. हमने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वो पाकिस्तान को इस एंट्री फीस को वापस लेने के लिए कहे.’ मुख्यमंत्री डेरा बाबा नानक में करतारपुर कॉरिडोर निर्माण और गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उत्सवों को लेकर हुई कैबिनेट मीटिंग के बाद मीडिया से बात कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement