हिज्बुल के कमांडर रियाजू नायकू को ढेर किए जाने के चंद घंटे बाद ही पाकिस्तान अपनी कायराना हरकत पर उतर आया है. एक बार फिर पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले के शाहपुर, किरनी और कासबा सेक्टर में गोलाबारी की. इसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
सेना के मुताबिक, आज सुबह 11 बजे पाकिस्तान की ओर से पुंछ जिले के शाहपुर, किरनी और कासबा सेक्टर में मोर्टार दागे गए. इसके साथ ही गोलीबारी भी की गई. गोलीबारी का सिलसिला काफी देर तक चलता रहा. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस कायरना हरकत का माकूल जवाब दिया.
रियाज नायकू के साथी का आखिरी कॉल- 'हम घिर चुके हैं, मैं घायल हूं, TRF से सतर्क रहना'
बीते कुछ दिनों में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन करने के मामले बढ़ गए हैं. सेना को शक है कि सीजफायर के बहाने पाकिस्तानी सेना आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश में जुट गई है. हालांकि, भारतीय सेना और पैरा मिलिट्री फोर्स की सक्रियता के कारण पाकिस्तान अपने मनसुबों में कामयाब नहीं हो रहा है.
6 दिन से आतंकियों के पीछे पड़ी थी सेना, जानें- हंदवाड़ा एनकाउंटर की पूरी कहानी
कल ही सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के कमांडर रियाज नायकू को ढेर किया है. उससे पहले हंदवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. सेना ने यहां दो विदेशी आतंकियों को मार गिराया था. इस ऑपरेशन में सेना के दो बड़े अफसर समेत 5 जवान शहीद हो गए थे. शहीदों में एक कर्नल, एक मेजर और तीन जवान शामिल थे.