पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ की अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया. पाकिस्तान ने मोर्टार दागे और भारी गोलीबारी की. जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन इस दौरान भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया.
सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंदर आनंद ने बताया कि ग्रेनेडियर हेमराज जाट इस भारी गोलीबारी में शहीद हो गए हैं. 23 वर्षीय शहीद हेमराज राजस्थान के अजमेर जिले के रूपनगढ़ स्थित भांदू गांव के रहने वाले थे. उनके घर में मां ढाका देवी हैं.
भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को काफी नुकसान होने की खबर है. जिन रिहायशी बस्तियों को पाक सेना ने निशाना बनाया वहां के नागरिक काफी नाराज हैं.
#LtGenRanbirSingh, #ArmyCdrNC and all ranks salute the supreme sacrifice of Grenadier Hemraj Jat and offer deepest condolences to the family.@adgpi @SpokespersonMoD@PIB_India pic.twitter.com/cvXF9yvVXr
— NorthernComd.IA (@NorthernComd_IA) September 2, 2019
लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंदर आनंद ने बताया कि ग्रेनेडियर हेमराज जाट बहुत बहादुर थे. वे अत्यधिक सजग और सतर्क रहते थे. देश उनके बलिदान को कभी भूल नहीं पाएगा. पाकिस्तान कश्मीर से लेकर जम्मू तक के नियंत्रण रेखा पर आए दिन आतंकवादियों को घुसपैठ कराने का प्रयास कर रहा है. इसी वजह से वह लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर गोलाबारी करता है.
उन्होंने बताया कि सीमा पर भारतीय जवान पूरी तरह चौकस हैं. बताया जा रहा है कि सीमा के उस पार पाक सेना की हलचल तेज हो गई है. गौरतलब है कि शनिवार को सेना प्रमुख बिपिन रावत पुंछ और राजौरी की अग्रिम चौकियों का बेहद बारीकी से जायजा लिया था. उन्होंने फील्ड मार्शलों को सीमा पार से किसी भी दुस्साहस का करारा जवाब देने के निर्देश दिए थे.
दो दिन से पाकिस्तान कर रहा है सीजफायर का उल्लंघन
पाकिस्तान ने एक बार सीजफायर तोड़ा है. रविवार को भी पाकिस्तान ने पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किया था. इस दौरान हुई गोलाबारी में एक भारतीय सेना का जवान शहीद हो गया था.
इससे पहले, जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की, जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया था. राजौरी जिल के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में नायक राजीव थापा शहीद हो गए थे.
भारतीय सेना ने बयान जारी करके कहा कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की पोस्ट को भारी नुकसान पहुंचा है, जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्तानी सैनिकों की भी मौत हो गई. हालांकि पाकिस्तान के कितने सैनिक मरे हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.