scorecardresearch
 

पाकिस्तान को अपनी नापाक हरकतों से बाज आना पड़ेगा: हंसराज अहीर

राजौरी इलाके में पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर का कहना है कि पाकिस्तान की नापाक हरकतों का जवाब हमारी सुरक्षा बल दे रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे. पाकिस्तान को अपनी इन हरकतों से बाज आना पड़ेगा.

Advertisement
X
हंसराज अहीर (फाइल फोटो)
हंसराज अहीर (फाइल फोटो)

Advertisement

राजौरी इलाके में पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर का कहना है कि पाकिस्तान की नापाक हरकतों का जवाब हमारी सुरक्षा बल दे रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे. पाकिस्तान को अपनी इन हरकतों से बाज आना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हमारे जवान देश की रक्षा के लिए तत्पर हैं. सीजफायर का उल्लंघन हो या घुसपैठ हो हम सबका जवाब देते हैं. उनके इरादे नापाक हैं और उनके दिलों में पाप है, हम उनसे लड़ रहे हैं और हम सोचते हैं कि वो कभी न कभी अपनी हरकतों से बाज आएगा.

सिविलियंस को निशाने पर लेने के बारे में पूछा गया तो हंसराज अहीर का कहना था कि यह बहुत बुरी बात है. उसने आम आदमी को टारगेट किया तो दुनिया में उसकी निंदा हुई है, हम भी निंदा करते हैं और उसका माकूल जवाब भी देते हैं. ऐसी नापाक हरकतों की वजह से पाकिस्तान की ईमेज खराब हुई है. पाकिस्तान जितना नुकसान भारत का करना चाहता है उतना ही नुकसान पाकिस्तान का दुनिया में हो रहा है.

Advertisement

पाकिस्तानी आतंकी की डेड बॉडी मिलने पर हंसराज अहीर का कहना कि आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं, लेकिन हमारे जवान, हमारे सुरक्षा बल और पुलिस जम्मू- कश्मीर में उनसे लड़ते हैं. पाकिस्तान के इन आतंकियों को माकूल जवाब देते हैं. हमारे जवान ऐसे बहुत से आतंकियों को ढेर कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.

Advertisement
Advertisement