पाकिस्तान ने गुरुवार को सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया. पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में गुरुवार दोपहर 11.30 बजे पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे गए. इस दौरान छोटे हथियारों से भी गोलाबारी की गई. भारतीय सेना जवाब कार्रवाई कर रही है. बीते दिनों में पाकिस्तान ने कई बार सीजफायर तोड़ा है.
Pakistan violated ceasefire in MENDHAR, district POONCH at about 1130 hours today. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) August 29, 2019
पाकिस्तान ने बीते बुधवार को भी राजौरी जिले में अकारण मोर्टार दागे थे जिसका भारत की तरफ से तत्काल जवाब दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में शाम करीब 3.45 बजे संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया. पाकिस्तान ने सुंदरबनी सेक्टर में छोटे हथियारों से फायरिंग कर और मोर्टार दागकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.
भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया. पाकिस्तान ने मंगलवार को कृष्णा घाटी सेक्टर में गोलीबारी और गोलाबारी की थी. पाकिस्तान ने सोमवार को भी राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. सेना के सूत्रों ने कहा कि गोलीबारी और गोलाबारी में बढ़ोतरी पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के प्रयासों का हिस्सा हो सकती है.
अगस्त के पहले दो हफ्तों में गिरावट के बाद संघर्ष विराम उल्लंघन में बढ़ोतरी देखी गई है. जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर इस साल जुलाई में सबसे ज्यादा संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ.(आईएएनएस से इनपुट)