scorecardresearch
 

'पाक-चीन की बढ़ती घनिष्ठता भारत के लिए खतरा'

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम के नारायणन ने कहा कि पाकिस्तान के साथ चीन की बढ़ती घनिष्ठता के साथ ही एशिया में उसके बढ़ते वर्चस्व से इस क्षेत्र में भारत के प्रभाव के लिए सीधा खतरा पैदा हो गया है.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम के नारायणन ने कहा कि पाकिस्तान के साथ चीन की बढ़ती घनिष्ठता के साथ ही एशिया में उसके बढ़ते वर्चस्व से इस क्षेत्र में भारत के प्रभाव के लिए सीधा खतरा पैदा हो गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान ने चीन को ग्वादर में नौसेना अड्डा के लिए पेशकश की है और पाकिस्तान के साथ चीन का गहरा रक्षा सहयोग है. ऐसा जान पड़ता है कि चीन को संबंध बढ़ाने के अपने संकेत के प्रति भारत के पड़ोसियों श्रीलंका, बांग्लादेश और म्यामां से अनुकूल उत्साह मिल रहा है.’

वह छठे राजाजी स्मारक व्याख्यान में ‘चीन एवं भारत ’ विषय पर अपना विचार रख रहे थे. पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नारायणन ने कहा कि चीन अब अपने पश्चिम के देशों में गहरी दिलचस्पी लेने लगा है.

उन्होंने कहा, ‘उसकी पहले से ही पाकिस्तान से अच्छी दोस्ती है जिसमें सैन्य और परमाणु सहयोग दोनों शामिल है. अब अफगानिस्तान भी उसकी नजर में है जहां तांबा और खनिजों का अच्छा भंडार है.’

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement