सीमा पर लगातार सीज फायर का उल्लंघन करने वाले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने अब भारत पर जासूसी करने का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उनकी सेना ने एक पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में एक भारतीय ड्रोन को गिराया है. वहीं, दूसरी ओर भारत ने पड़ोसी देश का यह दावा सिरे से खारिज कर दिया है.
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने एक बयान जारी करके कहा- 'पीओके के भीमबेर में घुसे भारतीय ड्रोन को सेना ने गिरा दिया. यह ड्रोन वायुसीमा का उल्लंघन करते हुए पाक आया था.'
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में पाकिस्तानी सेना का दावा है कि भारतीय सेना ड्रोन के जरिए उनकी खुफिया जानकारियां हासिल करने की कोशिश कर रही है. ड्रोन में लगे स्पाई कैमरों के जरिए पीओके की तस्वीरें हासिल करने का प्रयास किया जा रहा था.
पाक रेंजर्स की फायरिंग में महिला की मौत
पाकिस्तान का ये आरोप ऐसे वक्त में सामने आया है जब ठीक एक दिन पहले ही पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से की गई फायरिंग में जम्मू-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक महिला की मौत हो गई जबकि सेना के एक जवान समेत तीन लोग घायल हुए.
भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना ने हालांकि यह दावा सिरे से खारिज कर दिया कि उनका कोई ड्रोन मार गिराया गया है या दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. भारतीय सेना के प्रवक्ता ने कहा ‘पाक अधिकृत कश्मीर में एक ड्रोन दुर्घटना की कुछ खबरें हैं. भारतीय सेना का कोई भी ड्रोन या यूएवी दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.’ भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता ने भी इस बात से इंकार किया कि उनका कोई ड्रोन मार गिराया गया है.