scorecardresearch
 

पाक का आरोप, भारतीय जवानों की गोलीबारी से तीन सैनिक मरे

आसिफ गफूर ने दावा किया कि पाकिस्तान ने प्रभावी तरीके से भारतीय गोलीबारी का जवाब दिया और भारतीय पक्ष में भी हताहत होने की खबर है.

Advertisement
X
पाक ने लगाया भारत पर सीजफायर का आरोप
पाक ने लगाया भारत पर सीजफायर का आरोप

Advertisement

पाकिस्तान ने मंगलवार सुबह भारत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नियंत्रण रेखा पर भारत की ओर से बिना उकसावे की गोलीबारी में उसके तीन सैनिक मारे गए हैं. उसने कहा कि जरनल कमर जावेद बाजवा के देश के शक्तिशाली सेना की कमान अपने हाथ में लेने बाद से यह सबसे घातक सीमा संघर्ष है.

पाक ने क्या कहा?
पाकिस्तान सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि घटना तब हुई जब भीमबर के करीब थूब सेक्टर पर एलओसी पर भारतीय सैनिकों ने बिना उकसावे की गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि एलओसी पर हुई गोलीबारी में गंभीर रूप से जख्मी हुए तीन सैनिकों की मौत हो गई.

आसिफ गफूर ने दावा किया कि पाकिस्तान ने प्रभावी तरीके से भारतीय गोलीबारी का जवाब दिया और भारतीय पक्ष में भी हताहत होने की खबर है.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल में कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर के सांबा में पाकिस्तान की ओर से एक और बार युद्ध विराम का उल्लंघन किया गया था.

Advertisement
Advertisement