पाकिस्तान सरकार देश में आई भयंकर बाढ़ से पीड़ित लोगों को राहत के लिये भारत द्वारा दिये गए 50 लाख डॉलर की सहायता के प्रस्ताव पर अब तक कोई फैसला नहीं कर पाई है. कूटनीतिक सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा है.
विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान भारत द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिये 50 लाख डॉलर की सहायता का प्रस्ताव किया था.
भारतीय उच्चायोग द्वारा जारी बयान के मुताबिक कृष्णा ने उस प्रस्तावित सहायता को ‘जरूरत के इस वक्त में’ पाकिस्तान के लोगों के प्रति एकजुटता का संकेत बताया था. बहरहाल, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय द्वारा देर शाम जारी बयान में कृष्णा द्वारा प्रस्तावित सहायता का कोई जिक्र नहीं किया गया है.
बयान में सिर्फ इतना कहा गया है कि कृष्णा ने कुरैशी से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान अपनी सरकार और अवाम की तरफ से गहरी सहानुभूति व्यक्त की थी. इस बीच, कूटनीतिक सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि विदेश मंत्रालय ने भारत के सहायता प्रस्ताव को ठुकराया नहीं है और इस पेशकश पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव को मंजूर करने को लेकर फैसला होना बाकी है.