पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के कोच जेफ़ लॉसन की छुट्टी कर दी है. उन्हें तीन महीने की अग्रिम तनख़्वाह देकर लॉसन को बर्ख़ास्त कर दिया गया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक प्रवक्ता के मुताबिक लगभग 15 महीनों की सेवा के बाद लॉसन को तत्काल प्रभाव से बर्ख़ास्त कर दिया गया है. इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट कोच ने पीसीबी अध्यक्ष एजाज़ बट्ट से मुलाक़ात की और समझा जाता है कि इस दौरान दोनो के बीच कोई समझौता नही हो पाया. गौरलतब है कि 12 अक्टूबर को लॉसन ने कहा था कि दो साल के कार्यकाल से पहले उनका कोच का पद छोड़ने का कोई इरादा नहीं है.
जेफ़ लॉसन ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ रह चुके हैं और उन्होंनें पिछले साल के मध्य में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच का पद संभाला था.1980 से 1989 के ऑस्ट्रेलियाई टीम अहम सदस्य रहे थे.
लॉसन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच का ज़िम्मा ऐसे समय संभाला था जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम बेहद बुरे दौर से गुज़र रही थी, विश्व कप के पहले ही दौर में बाहर हो चुकी थी. 2007 के विश्व कप के दौरान ही पाकिस्तान के पूर्व कोच बॉब वूल्मर की एक होटल में संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
लॉसन के साथ ही चीफ़ ऑपरेटिंग आफ़िसर शफ़क़त नग़मी को भी हटा दिया गया है और उनकी जगह सलीम अल्ताफ़ को ये ज़िम्मा दिया गया है. अल्ताफ अब बोर्ड के महानिदेशक के तौर पर काम करेंगें और सीओओ का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगें.