पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का अंदरूनी झगड़ा खुलकर सामने आ गया है. टीम के उप कप्तान शाहिद अफ़रीदी ने कप्तान मुहम्मद यूसुफ और दूसरे सदस्यों के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है.
अफ़रीदी ने आरोप लगाया है कि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मौजूदा वन डे सीरीज में टीम एकजुट होकर नहीं खेली. एक पाकिस्तानी चैनल के साथ बात करते हुए अफ़रीदी ने कहा कि खिलाड़ियों के एकजुट नहीं होने की वजह से ही हमारी हार हो रही है. उन्होंने ये भी कहा कि हर खिलाड़ी मुल्क की बजाय अपने लिए खेल रहा है.
उन्होंने कप्तान यूसुफ पर भी निशाना साधा. माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद पाकिस्तानी वन डे टीम की कमान शाहिद अफ़रीदी को सौंपी जा सकती है.