बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को पाकिस्तान ने वीजा देने से इनकार कर दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक अनुपम खेर को पाकिस्तान में आयोजित होने वाले पाक साहित्य महोत्सव के लिए जाना था. हालांकि अब वीजा न मिलने की वजह से वे वहां नहीं जा पाएंगे. यह साहित्य महोत्सव 5 फरवरी से कराची में शुरू होने वाला है.
अनुपम खेर ने कहा कि मैं इस खबर से बेहद दुखी हूं. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान सरकार ने 18 में से 17 लोगों को तो वीजा दे दिया पर मुझे देने से इनकार कर दिया.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी हाई कमिश्नर ने कहा कि हमें अभी तक अनुपम खेर की तरफ से वीजा एप्लिकेशन नहीं मिली है. हमारे ऊपर वीजा न देने के आरोप सरासर गलत हैं.
हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कराची साहित्य महोत्सव के आयोजकों ने दिल्ली स्थित पाक हाई कमीशन को उन लोगों की लिस्ट दी थी जिन्हें महोत्सव के पाकिस्तान जाना था उसमें अनुपम खेर का नाम था लेकिन पाकिस्तानी हाई कमीशन ने अनुपम के नाम पर आपत्ति जताई और आयोजकों से भी लिस्ट से अनुपम खेर का नाम हटाने को कहा. अब विवाद बढ़ने पर पाकिस्तानी हाई कमीशन ने कहा है कि कोई एप्लिकेशन ही नहीं आई थी.
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व गृह सचिव और बीजेपी सांसद आर.के. सिंह ने कहा कि अनुपम खेर को वीजा न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं सुधीन्द्र कुलकर्णी ने कहा की कलाकारों को सियासत से दूर रखा जाना चाहिए. गौरतलब है कि पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के भारत में कई कार्यक्रम शिवसेना के विरोध के कारण रद्द करने पड़े थे.
Very contradictory signals coming from Pakistan,visa denial to Anupam Kher is unfortunate-RK Singh,Former Home Secy pic.twitter.com/BH0qRjMxad
— ANI (@ANI_news) February 2, 2016
'झूठ बोल रहा है पाकिस्तान'
अनुपम खेर ने कहा कि पाकिस्तानी हाई कमिशन झूठ बोल रहा है कि उन्होंने वीजा के लिए कोई अर्जी नहीं दी थी. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तानी हाई कमिशन झूठ बोल रहा है, बाकी 17 लोगों को वीजा मिल गया. सिर्फ मुझे वीजा देने से इनकार कर दिया गया.'
Pak High Commission is lying, rest of the 17 people got visa only I was denied-Anupam Kher pic.twitter.com/8l1TqZovmn
— ANI (@ANI_news) February 2, 2016
अनुपम ने कहा कि शायद कश्मीरी पंडित होने की वजह उन्हें वीजा नहीं दिया गया है या फिर इसके पीछे पीएम मोदी का समर्थन करना एक वजह हो सकती है.
Maybe its due to my point of view on Kashmiri Pandits or my pro-PM stand-Anupam Kher on Pak visa denied pic.twitter.com/vY9cxKcB7i
— ANI (@ANI_news) February 2, 2016