पाकिस्तान भारत में हो रहे चुनाव को ध्यान से देख रहा है और नई सरकार से बातचीत करने को तैयार है. उसका मानना है कि दोनों देशों को बिना वक्त बर्बाद किए बातचीत आगे बढ़ानी चाहिए. साथ ही पाकिस्तान नरेंद्र मोदी को वीजा देने को तैयार है.
अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने यह खबर दी है. उसने नई दिल्ली में पाकिस्तान के नए राजदूत अब्दुल बासित का एक इंटरव्यू प्रकाशित किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनते हैं, तो भी उनका देश उन्हें वीजा देगा. उन्होंने यह भी कहा कि भारत में किसी की भी सरकार बने, उनका देश उससे बातचीत करेगा.
अब्दुल बासित से साफ तौर पर सवाल पूछा गया था कि क्या पाकिस्तान नरेन्द्र मोदी को वीजा देगा, जबकि अमेरिका ने उन्हें वीजा देने से मना कर रखा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने किसी को भी वीजा देने से मना नहीं किया है. इसलिए हमें उम्मीद करनी चाहिए कि हमारी बातचीत तुरंत शुरू हो सकेगी.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान यह देख रहा है कि कब भारत में नई सरकार बने और यह हम नहीं कहेंगे कि किसकी सरकार बने. लेकिन जैसे ही नई सरकार बनती है, हम उस सरकार से बातचीत करेंगे. हम इसमें समय बर्बाद नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हम बस यही चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच बातचीत हो. उन्होंने कहा कि हम नए प्रधानमंत्री से बातचीत के लिए तैयार हैं चाहे वह कोई भी हो.