भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा है कि क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम करने के लिए कश्मीर विवाद को सुलझाया जाना जरूरी है.
पाकिस्तानी उच्चायोग से जारी एक बयान के अनुसार, बासित ने दिल्ली में एक इफ्तार पार्टी में जम्मू-कश्मीर मुद्दे के समाधान की जरूरत के बारे में अपनी बात रखी. बासित ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बीती 27 मई को हुई बैठक के बाद द्विपक्षीय वार्ता प्रक्रिया के फिर से शुरू होने की उम्मीद नजर आई है, जिससे दोनों देशों के आपसी हित और सम्मान के साथ इस द्विपक्षीय विवाद को सुलझाया जा सकता है.
बासित ने कहा कि शरीफ का 'सुरक्षा के लिए विकास और विकास के लिए सुरक्षा' का दृष्टिकोण, जिसके दायरे में द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हित शामिल हैं, बेहतरीन विचार है. बयान में यह भी कहा गया है कि विश्व में शांति और विशेषकर विदेशी कब्जे में रह रहे पीड़ितों के लिए सामूहिक रूप से नमाज अदा की गई.
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने यहां नमाज का नेतृत्व किया.