scorecardresearch
 

36 घंटे के अंदर पाकिस्तान ने 3 बार किया सीजफायर का उल्लंघन, फायरिंग में BSF का एक जवान जख्मी

पांच भारतीय सैनिकों की हत्या के बाद सीमा पर बढे तनाव के बीच पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर एक बार फिर सीजफायर का  उल्लंघन किया है. रविवार को जम्मू के कचानक सेक्टर में एक चौकी पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया. शनिवार शाम से ही पाकिस्तान की तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है.

Advertisement
X
सीजफायर का उल्लंघन
सीजफायर का उल्लंघन

पांच भारतीय सैनिकों की हत्या के बाद सीमा पर बढे तनाव के बीच पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर एक बार फिर सीजफायर का  उल्लंघन किया है. 36 घंटे के अंदर पाकिस्तान की तरफ से तीन बार बड़े हमले किए गए हैं. ताजा हमला हुआ है पुंछ के मेंढर में जहां रविवार सुबह 11.30 बजे से पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हो रही है.

Advertisement

दूसरी ओर जम्मू के कानाचक इलाके में बीती रात से ही भारी गोलीबारी हो रही है. रविवार को जम्मू के कचानक सेक्टर में एक चौकी पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया. यहां शनिवार शाम से ही पाकिस्तान की तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है.

इससे पहले शुक्रवार रात को पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जि़ले में नियंत्रण रेखा पर स्थित भारतीय चौकियों पर करीब सात घंटे तक मोर्टार और भारी हथियारों से 7000 गोलियां दागकर एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. भारतीय सेना ने इसे हाल के समय में ‘ संघर्ष विराम का सबसे बड़ा उल्लंघन’ करार दिया है. भारतीय सेना ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान किसी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ.

Advertisement

इससे चार ही दिन पहले पाकिस्तानी सेना के विशेष सैन्य दल के हमले में पांच भारतीय जवान शहीद हुए थे. पाकिस्तानी सेना के नेतृत्व में 20 हथियारबंद लोगों के समूह ने छह अगस्त को पुंछ सेक्टर में भारत की सीमा में 450 मीटर तक प्रवेश करके घात लगाकर हमला किया था जिसमें भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे.

Advertisement
Advertisement