कश्मीर के मसले पर भारत और पाकिस्तान में चल रही बहस के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सीजफायर उल्लंघन का मुद्दा उठाया है. बुधवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब किया. पाकिस्तान की ओर से आरोप लगाया गया है कि भारत लगातार लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. इसी मुद्दे को लेकर पाकिस्तान में भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया गया है.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज जारी की है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि 22 और 23 जुलाई को भारतीय सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया है, जिसमें पाकिस्तान की तरफ काफी नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं पाकिस्तान का दावा है कि भारत की तरफ से हुई गोलीबारी में एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं.
Pakistan Foreign Affairs Ministry has summoned Indian Deputy High Commissioner, Gaurav Ahluwalia alleging ceasefire violations along the Line of Control (LoC).
— ANI (@ANI) July 24, 2019
बता दें कि पाकिस्तान खुद बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन करता है और भारतीय जवानों को उकसाता है. कई बार चेतावनी देने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आता है. पाकिस्तान सीजफायर उल्लंघन की शुरुआत करता है और बाद में भारतीय जवान उसका मुंहतोड़ जवाब देते हैं.
अभी दो दिन पहले ही यानी 22 जुलाई को पाकिस्तान की तरफ से अखनूर, पुंछ सेक्टर में गोलीबारी की गई थी. जिसमें भारत का एक जवान भी शहीद हो गया था. पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया था.
आपको बता दें कि बीते दिनों सरकार की ओर से सदन में बयान दिया गया था कि पाकिस्तान ने 2019 के शुरुआती 6 महीने में 1170 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. बार-बार चेतावनी देने के बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आया है.
गौरतलब है कि अमेरिका दौरे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर का मसला उठाया था, जिसके बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप और इमरान खान के दावे पर पाकिस्तान की आलोचना हो रही है. अब इस बीच पाकिस्तान सीजफायर को लेकर भारत पर इस तरह के उट पटांग आरोप लगा रहा है.