पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा से जुड़ी चिंताओं के निवारण और नौ साल पुराने संघर्ष विराम को बहाल करने के लिए भारत के साथ बातचीत की पेशकश की है.
पाकिस्तानी विदेशमंत्री हिना रब्बानी खार ने बुधवार को अपने भारतीय समकक्ष सलमान खुर्शीद से इस संबंध में बातचीत का प्रस्ताव रखा. संघर्ष विराम 2003 से अमल में है.
हिना ने कहा है कि सीमापार से सेना और राजनीतिक नेतृत्व की ओर से भड़काऊ बयान देने और तनाव बढ़ाने की बजाय दोनों देशों के लिए यही सुझाव है कि वे नियंत्रण रेखा से संबंधित सभी मुद्दों पर बातचीत करें. संभव हो कि यह बातचीत विदेशमंत्री के स्तर पर हो जिससे समाधान निकाला जा सके. उन्होंने बुधवार शाम एक बयान में कहा कि बयानबाजी और तनाव बढ़ाने के निश्चित तौर पर दुष्परिणाम होते हैं.