पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पाकिस्तानी मीडिया से कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई वार्ता निर्धारित नहीं है. बिश्केक यात्रा के लिए भारत ने पाकिस्तान के उपर से हवाई उड़ान की अनुमति मांगी थी. हमने अनुमति दे दी थी, लेकिन उन्होंने यात्रा के लिए लंबा रूट चुना. भारत की सरकार ने हिन्दुत्व के मुद्दे पर चुनाव जीता है. ऐसे में वह पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारते हैं तो उन्हें नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि भारत अभी भी चुनावी हैंगओवर में हैं.
शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि हम शांति चाहते हैं, लेकिन अगर उन्हें जल्दी नहीं है तो हमें भी जल्दी नहीं है. उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर इशारा किया और कहा कि वह दुनिया के छठे सबसे बड़े देश के प्रधानमंत्री हैं. ऐसे में उन्हें किसी के पीछे पड़ने की जरूरत नहीं है. कुरैशी ने कहा कि हम दोनों तरफ शांति चाहते हैं. लेकिन अगर भारत बातचीत से भागता है तो हम उन्हें बार-बार नहीं मनाएंगे.
पाकिस्तानी विदेश मंत्री बार-बार शांति का राग अलापते हुए कहा कि दुनिया के सामने हमारा संदेश स्पष्ट है कि पाकिस्तान शांतिप्रिय देश है. पाकिस्तान अपने पड़ोस में बिल्कुल शांति चाहता है. अगर भारत शांति की ओर कदम बढ़ाता है और बातचीत के लिए तैयार होता है तो हम भी बातचीत के लिए तैयार हैं. लेकिन भारत बातचीत से भागता है तो हमें बार-बार मनाने की जरूरत नहीं है.
गौरतलब है कि शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) का शिखर सम्मेन किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में हो रहा है. इसमें भाग लेने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी पहुंचे हैं. ऐसे में देश और दुनिया की नजर लगी थी कि क्या दोनों में कोई मुलाकात होगी. लेकिन दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. इस सम्मेलन को थोड़ी देर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया और आतंकवाद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई में एससीओ के देश को साथ आना होगा.