पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारतीय हैकर्स पर अपनी वेबसाइट हैक करने का आरोप लगाया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट शनिवार को कथित तौर पर हैक हो गई थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि हालांकि पाकिस्तान में वेबसाइट सही काम कर रही है लेकिन उन्हें कई देशों से शिकायत मिली है कि मंत्रालय की वेबसाइट काम नहीं कर रही.
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि होलैंड, ऑस्ट्रेलिया, ब्रीटेन और सउदी अरब जैसे देशों से शिकायत मिली है कि वे विदेश मंत्रालय की वेबसाइट तक पहुंच नहीं पा रहे. फैसल ने भारतीय हैकर्स पर आशंका जाहिर करते हुए कहा कि इसके पीछे कश्मीर और सउदी पर सही सूचनाएं रोकने कोशिश थी. क्योंकि मंत्रालय की वेबसाइट सउदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के पाकिस्तान दौरे और कश्मीर को लेकर सूचना और खबरों का मुख्य स्त्रोत है.
फैसल ने दावा किया कि उन्हें संभावित हैकिंग का शक था क्योंकि इससे पहले उनके ट्विटर अकाउंट के जरिए उनके फोन से छेड़-छाड़ करने की कोशिश की गई. बता दें कि सउदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान रविवार को पाकिस्तान पहुंच रहे हैं. यह दौरा शनिवार को ही होना था लेकिन इसे दिन के लिए टाल दिया गया.
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के वेबसाइट की हैकिंग की घटना तब हुई है जब जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की वजह से भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ गया है. पुलवामा हमले को लेकर जहां भारत में आक्रोश का माहौल है तो वहीं पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा इस हमले की जिम्मेदारी लेने से इस्लामाबाद भी कटघरे में खड़ा है. आतंकी हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान विदेश विभाग की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि उन्हें इस हमले न जोड़ा जाए.
तो वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जियो न्यूज से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान पर इल्जाम लगाने के बजाय भारत को पुलवामा हमले को लेकर कार्रवाई योग्य साक्ष्य साझा करने चाहिए. उन्होंने कहा हम इसके हकीकत की जांच करेंगे और उस पर तामील भी करेंगे.
बता दें कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इस बड़ी आतंकवादी घटना की 40 से ज्यादा देशों ने निंदा की. तो वहीं भारत ने पाकिस्तान को वैश्विक पटल पर अलग-थलग करने के लिए कूटनीतिक कार्रवाई भी तेज करने के साथ पाक दिया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया है.