अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि वह मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड जकीउर्ररहमान लखवी को भारत को सौंप दे.
पाकिस्तान के एक अखबार ने यह माना है कि पाकिस्तान के उपर अमेरिका का दबाव बढ़ता जा रहा है. अखबार ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि अमेरिका के पास इस बात के ठोस सबूत है कि मुंबई में हमला करने गए आतंकियों ने पाकिस्तान में बैठे लखवी से फोन पर बात की थी.
अखबार ने लिखा है कि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अमेरिका ने अपने सेटेलाइट माध्यमों से लखवी की आवाज रिकार्ड की है या फिर भारत ने अमेरिका को वह टेप मुहैया कराई है जिसमें लखवी की आवाज है.
भारत ने लश्कर के इस प्रमुख आतंकवादी लखवी के साथ यूसुफ मुजम्मिल को मुंबई हमले का प्रमुख आरोपी बताया है.