PM मोदी और नवाज शरीफ के बीच मुलाकात और वार्ता को BJP एक बड़ा कदम बता रही है. BJP ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद की निंदा की है, जो बड़ी बात है.
'आतंकवाद किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं'
BJP प्रवक्ता एमजे अकबर ने कहा कि दोनों देश इस बात पर सहमत हैं कि आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा. BJP ने कहा कि नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ के बीच बातचीत से दोनों देशों के बीच चला आ रहा गतिरोध टूट गया. पार्टी ने अमन कायम करने की दिशा में इसे कारगर कदम बताया है.
26/11 की जांच में सहयोग करेगा पाकिस्तान
बीजेपी ने कहा कि पाकिस्तान मुंबई हमले की जांच में सहयोग करने को तैयार हो गया है. उन्होंने जानकारी दी कि पाकिस्तान 26/11 के आरोपियों के वॉयल सैंपल देने को भी राजी हो गया है.
अगले साल पाकिस्तान जाएंगे PM मोदी
नवाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी को अगले साल पाकिस्तान आने का न्योता दिया, जिसे मोदी ने स्वीकार कर लिया. साल 2016 में SAARC सम्मेलन पाकिस्तान में ही होना है. बीजेपी ने इसे भी बड़ी बात करार दिया है.