राजधानी दिल्ली में स्थित पाकिस्तानी हाई कमिशन के अधिकारी को स्थानीय महिला से बहस करना महंगा पड़ गया. दिल्ली के ही एक बाजार में महिला से बहस करने के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी हाई कमिशन के अधिकारी को समन भेजा. इसके बाद पाकिस्तानी अधिकारी को माफी मांगनी पड़ी.
दरअसल, हुआ यूं कि पाकिस्तानी हाई कमिशन के अधिकारी की एक महिला से कहासुनी हो गई. जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत पास के ही पुलिस स्टेशन में की. अब क्योंकि मामला पाकिस्तानी अधिकारी का था इसलिए ये हाई प्रोफाइल हो गया.
MEA Sources: A Pakistan High Commission official was called by Delhi police for clarification on Sunday evening after the official had an argument with a lady at a Delhi market. Later, the official gave a written apology to Delhi police & was let off.
— ANI (@ANI) January 14, 2019
दिल्ली पुलिस ने भी मामले की नजाकत को देखते हुए पाकिस्तानी अधिकारी को सफाई देने के लिए बुलाया, जिसके बाद पाकिस्तानी हाई कमिशन के अधिकारी ने लिखित तौर पर माफी मांगी और मामला रफा-दफा हुआ.
गौरतलब है कि दिल्ली में ऐसे मामले पहले भी सामने आए हैं जब किसी अन्य देश के हाई कमिशन के अधिकारी द्वारा इस प्रकार की घटना करने का मामला सामने आया है.
आपको बता दें कि जब किसी अन्य देश के अधिकारी से जुड़ा कोई मामला सामने आता है तो उसपर भारत का नहीं बल्कि वहां के देश के कानून के अनुसार ही कार्रवाई होती है. ऐसे में इस मामले में चूंकि महिला से बहस का मामला था, इसलिए पुलिस ने सिर्फ पूछताछ के लिए अधिकारी को बुलाया. हालांकि, अधिकारी द्वारा माफी मांगने के बाद मामला खत्म हो गया.