भारत ने पाकिस्तान उच्चायुक्त के अधिकारी महमूद अख्तर को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने के लिए कहा है. महमूद अख्तर पर आरोप है कि वह जासूसी गतिविधियों में शामिल है, इसलिए उसको भारत से भेजा जाना चाहिए.
पाकिस्तानी ने भारत के इन आरोपों को गलत बताया है और कहां है कि यह आरोप बेबुनियाद है उनके अधिकारी के साथ भारत में ठीक व्यवहार नहीं किया गया. पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया था कि भारत उनके राजनयिक अधिकारी को हिरासत में लेकर दुर्व्यवहार कर रहा है. मगर भारत ने उन तमाम आरोपों को गलत बताया और कहा कि हमने ऐसा कुछ नहीं किया. वह जासूसी गतिविधियों में शामिल है.
आज विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान उच्चायुक्त अब्दुल बासित को बुला कर कहा कि आपका एक अधिकारी जासूसी गतिविधियों में शामिल है इसलिए उसको 48 घंटे में भारत छोड़ देना चाहिए. खुफिया जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को पता चला था कि पाकिस्तान उच्चायुक्त का एक अधिकारी महमूद अख्तर जासूसी गतिविधियों में शामिल है. इसी आधार पर पुलिस ने महमूद अख्तर को गिरफ्तार किया था.
है आईएसआई एजेंट
पुलिस ने बुधवार रात अख्तर को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस को पता चला कि वह आईएसआई का एजेंट है. दिल्ली पुलिस ने उसे रक्षा तैनाती से संबंधित दस्तावेजों के साथ रंगे हाथों पकड़ा था. पूछताछ के बाद महमूद अख्तर भारत में जासूसी करने और गोपनीय रक्षा दस्तावेज चुराने के आरोप में पाया गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले को देखने के बाद जांच में यह पाया गया कि महमूद अख्तर जासूसी का आरोपी है और उसको भारत छोड़कर जाना चाहिए.