भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने एक फिर कश्मीर का राग अलापा है. दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में पाकिस्तान दिवस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इस बार कि जश्न-ए-आजादी कश्मीर की आजादी के नाम पर है.
बासित यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि आजादी तक कश्मीर के लिए संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि कश्मीर के लिए जान देने वालों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी. साथ ही बासित ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत से रिश्ते सुधारने के लिए हमेशा प्रयास किए हैं.
पिछले महीने घाटी में आतंकी बुरहान वानी की हत्या के बाद से पाकिस्तान लगातार कश्मीर को लेकर बयानबाजी कर रहा है.इस 14 अगस्त को पाकिस्तान अपनी आजादी की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में कार्यक्रम आयोजित किए गए.Is saal ki Jashn‑e‑Azadi hum Kashmir ki Azadi ke naam karte hain- Pakistan High Commissioner Abdul Basit in Delhi pic.twitter.com/gInZLqZ60a
— ANI (@ANI_news) August 14, 2016
पिछले दिनों पीएम मोदी ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी हमारा है. अब पाकिस्तान को बलूचिस्तान और पीओके में हो रहे अत्याचार पर भी जवाब देना होगा.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी पाकिस्तान पर जमकर भड़ास निकाली और कहा कि अगले साल पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में तिरंगा फहराएंगे.
एक तरफ जहां पाक उच्चायुक्त ने इस मौके पर भारत विरोधी बयान दिया तो वहीं दूसरी ओर वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारत के बीएसएफ जवानों को मिठाई दी.
Pakistan Rangers gift sweets to BSF personnel on Pakistan's Independence Day at Wagah Border pic.twitter.com/KASYdnGIfe
— ANI (@ANI_news) August 14, 2016