पाकिस्तान ने वर्ष 2010-11 के लिये अपने रक्षा खर्च को बढ़ाकर 442.2 अरब रुपया (5.18 अरब डालर) कर दिया है जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में लगभग 17 फीसदी की बढ़ोतरी है.
बजट दस्तावेज में कहा गया है कि रक्षा मामलों और सेवा के लिये 442.2 अरब रुपया आबंटित किया गया है. बहरहाल, इस बारे में अभी और अधिक ब्योरा नहीं मिल पाया है.
वित्त मंत्री अब्दुल हफीज शेख ने संसद को बताया कि वर्ष 2010.11 के बजट का कुल आकार 3,259 अरब रुपया है.
हालांकि, पाकिस्तान सरकार ने वर्ष 2009..10 में रक्षा मद में 342. 9 अरब रुपया उपलब्ध कराया था जबकि आतंकवाद निरोधक अभियानों और भारत से महसूस होने वाले खतरों का मुकाबला को लेकर आधुनिक साजो सामान हासिल करने इस साल के शुरूआत में अतिरिक्त 35 अरब रुपया आबंटित किया गया था.
गौरतलब है कि सरकार ने हाल ही में सशस्त्र बलों के वेतन में बढ़ोतरी की थी और आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में शामिल सैनिकों को अतिरिक्त भत्ते मुहैया कराया था.